छत्तीसगढ़ / रायगढ़
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मे सम्मिलित छात्र छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र
रायगढ़। किरोडीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में गायत्री परिवार के तत्वाधान में पिछले कई वर्षो से अनवरत आयोजित " भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा " में सम्मिलित हुए महाविद्यालयीन छात्र-छात्रओं को प्राचार्य डॉ. मनोरमा पांडेय और संस्कृत भाषा विभागाध्यक्ष अमितधर दुबे के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने स्पोर्ट्स क्लब में फहराया झंडा
रायगढ़। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज स्पोर्ट्स क्लब रायगढ़ में झंडा फहराया। इस अवसर स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
76वेंं गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने फहराया तिरंगा
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
रायगढ़ । रायगढ़ में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यंत गौरवशाली है। आज हम देश के गणतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। इसके पीछे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई, उन संविधान निर्माताओं का योगदान है, जिन्होंने इस संविधान के माध्यम से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया। उन विभूतियों का योगदान है, जो संविधान की रक्षा के लिए हमेशा डटे रहे तथा संविधान के मूल्यों पर चलकर अंत्योदय का कल्याण करते रहे।
नक्सलवाद से लड़ते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए अनेक जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, ताकि हम सुरक्षित रह सकें और समाज में शांति स्थापित हो सके। इन जवानों की शहादत को मैं शत्-शत् नमन करता हूं। भारत का संविधान एक पवित्र दस्तावेज है। यह वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से प्रेरित है। इसे एक ऐसे राष्ट्र के नागरिकों ने तैयार किया, जिनकी भावनाओं के मूल में विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण की सोच है। इस गणतंत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने और सहेजने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी और भावी पीढ़ी के हाथों में है। हमारा गणतंत्र हमें सत्यमेव जयते की सीख देता है। मुंडकोपनिषद का यह सूत्र वाक्य हमें बताता है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो, हमें उम्मीद नहीं छोडऩी चाहिए।
समारोह में 11 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़, शहीद आर.स्व.श्री लक्ष्मीनारायण राठिया धरमजयगढ़, शहीद आर.स्व.श्री बीरसिंह श्रीवास रायगढ़, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा रायगढ़, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत रायगढ़, शहीद आर.श्री शिव कुमार सिदार पुसौर, शहीद स्व.श्री तनिकलाल पटेल छाल, शहीद आर.स्व.श्री राजाराम एक्का कापू, शहीद एपीसी स्व.श्री पंचराम भगत लैलूंगा, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व.श्री गीताराम राठिया, रायगढ़ के परिजनों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री साव द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी मंच पर उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में अरूणधर दीवान, पूनम सोलंकी, सुभाष पाण्डेय, सुरेश गोयल, श्रीकांत सोमावार, शीला तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, ज्वाईंट कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय, अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का उत्कृष्टता पूर्वक संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल व व्याख्याता रंजीत कौर घई ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहे अव्वल
सांस्कृतिक कार्यक्रम में साधुराम विद्या मंदिर कोसमनारा रायगढ़-प्रथम, ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल-द्वितीय एवं विद्या विकास कांसेप्ट स्कूल रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही वैदिक इंटरनेशनल स्कूल पटेलपाली एवं टिंवकल स्टार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ की विशेष सहभागिता रही।
सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन में इन्हें मिला सम्मान
सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन पुलिस बल में जिला पुलिस बल (पुरूष)-प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर छ.ग.सशस्त्र बल 6 वीं वाहिनी रही। इसके अलावा एनसीसी सीनियर डिवीजन (केजी कालेज, पीडी कालेज एवं आईटीआई)-प्रथम, एनसीसी सीनियर विंग (केजी कालेज, पीडी कालेज एवं आईटीआई)-द्वितीय तथा स्काउट संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। ओपी जिंदल स्कूल के बैंड को विशिष्ट सहभागिता हेतु पुरस्कृत किया गया।
विभागों ने निकाली झांकी, जिला पंचायत को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शासकीय विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें झांकी प्रदर्शन में जिला पंचायत रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला तो वहीं दूसरे स्थान पर नगर निगम तथा तृतीय स्थान पर स्वास्थ्य विभाग रहे। समारोह में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़, सहायक संचालक मत्स्य पालन रायगढ़, सहायक संचालक उद्यान रायगढ़, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, वन मंडलाधिकारी रायगढ़, उप संचालक कृषि विभाग रायगढ़, पुलिस विभाग रायगढ़, यातायात तथा लाइवलीहुड कालेज रायगढ़ द्वारा भी झांकियां प्रस्तुत की गई।
अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
परेड कमांडर-रक्षित निरीक्षक अमित सिंह एवं सेकेण्ड इन कमांड-उप निरीक्षक गेंदलाल साहू को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से फिलमोन लकड़ा, देवकुमारी भारती, श्यामा सिदार, संताप कुमारी, विरेन्द्र तिर्की, धनेश्वर उरांव, मुकेश यादव, साबिल चन्द्रा, मनोज पटनायक एवं विकास प्रधान शामिल है। इसी तरह कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से श्री युवराज थवाईत, दयाराम सिदार, सूरज चन्द्रा, वनमंडल रायगढ़ से गोवर्धन पटेल, विजय कुमार दीक्षित, बोधराम पाण्डेय, दयानंद प्रधान, उद्यानिकी विभाग से दिलीप सिंह आर्मो, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से आकांक्षा पाणीग्राही, हिमांशु कुमार सोनी, सहकारिता विभाग से रोशन लाल चन्द्राकर, आदिवासी विकास विभाग से दिनेश कुमार ठेठवार, ऑसिफ खान, खाद्य शाखा से चुड़ामणी सिदार, अविनाश कुमार तिवारी, शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विजेन्द्र चौहान, हरिशंकर बरेठ, विक्रम सोनी, जिला कोषालय से धनसिंह सिदार, सैनिक कल्याण कार्यालय से मित्रशील सागर, नगर पालिक निगम रायगढ़ से विजय कुमार तिवारी, त्रिलोक चन्द्र शर्मा, महेश कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, अर्चना, आकाश मेघ, दाताराम यादव, सुश्री सरिता गात्रे, महिला एवं बाल विकास विभाग से चन्द्रप्रभा ठेठवार, दुशिला यादव, स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से रंजना पैकरा, डॉ.राजेश मिश्रा, अतीत राव, विनोद गुप्ता, एसडीएम कार्यालय रायगढ़ से फबियानुस तिग्गा, भरत सिंह ठाकुर, प्रदीप कुमार महाणा, एसडीएम कार्यालय खरसिया से दीपक देवांगन, लालू गबेल, तहसील कार्यालय पुसौर से सुश्री निकिता सिंह ठाकुर, नूतन पैकरा, लता साहू, निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ से फकीर मोहन षड़ंगी, श्रम विभाग से सोनम रवानी, जय प्रकाश भगत, जनपद पंचायत कार्यालय रायगढ़ से रसिक चौहान, हिराला चौधरी, कृषि विभाग से बोधराम सतनामी, रहस राम राठिया, क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय से सतीश कुमार पटेल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से प्रमोद कुमार पटेल, लोक निर्माण विभाग से धु्रव कुमार प्रधान, नारायण प्रसाद पंकज, मत्स्य विभाग से चैतराम सूर्यवंशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से शिवम गबेल, प्रिंस कांटे, आर्यन केशरवानी, अभिनव सतपथी, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल कार्पोरेशन लिमिटेड से सूर्यकांत शुक्ला, सुनील कुमार देवांगन, जिला पंचायत रायगढ़ से शेख शाहीद, कपिल नायक, बद्रीनाथ पटेल, राजकुमार खुंटे, गोपाल प्रसाद सिदार, प्रामीश विश्वाल, डमरूधर जायसवाल, डमरूधर पटेल, संतोष सिदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रुसेन कुमार रायगढ़ महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीद्वार
रायगढ़ । आम आदमी पार्टी (आप) ने रुसेन कुमार को रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य नेतृत्व और शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की गई।
रुसेन कुमार ने पार्टी नेतृत्व के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी के रायगढ़ जिला, छत्तीसगढ़ राज्य एवं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। रायगढ़ को एक बेहतर, स्वच्छ और विकासशील शहर बनाने का मेरा सपना है, और इसे साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूँगा।"
रुसेन कुमार ने पूरे रायगढ़ शहर वासियों एवं सम्मानीय नागरिकों से सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद की अपील की है। रुसेन कुमार को पार्टी के प्रतीक चिन्ह झाडू के निशान पर जनता अपना समर्थन देगी।
रुसेन कुमार ने अपने सेवा और राष्ट्रहित के कार्यों को लेकर राष्ट्रीय पहचान बनाई है। राजनीति में आने से रायगढ़ में अलग ही उत्साह का माहौल है।
रायगढ़ को बेहतर शहर बनाने का संकल्प
रुसेन कुमार ने रायगढ़ नगर की आम समस्याओं को दूर करने और नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का संकल्प लेते हुए शहर प्रबंधन क्षेत्र में आने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्वच्छता, बेहतर बुनियादी ढाँचे और स्वच्छ एवं सुंदर शहर के लिए सेवा करनी होगी।
पार्टी के स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने इस निर्णय का स्वागत किया और विश्वास जताया कि रुसेन कुमार अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से रायगढ़ में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
रुसेन कुमार ने कहा रायगढ़ एक महान नगर है और यहाँ के लोग गुणी, बुद्धिमान और नवीनता को अपनाने के लिए जाने जाते हैं। कला संस्कृति और संस्कार यहाँ की विशेषता है। जनता के साथ मिल कर शहर को अच्छा बनाएँगे।
जनसंपर्क अभियान होगा तेज
आम आदमी पार्टी ने रुसेन कुमार की उम्मीदवारी के बाद रायगढ़ में व्यापक जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है। रुसेन कुमार शहरवासियों के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं।
जनता का समर्थन माँगा
रुसेन कुमार ने रायगढ़ की जनता से समर्थन माँगते हुए कहा, "यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि रायगढ़ की जनता का है। हम सब मिलकर अपने शहर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगे।"
रायगढ़ में आम आदमी पार्टी की बढ़ती पकड़
आम आदमी पार्टी के इस फैसले से रायगढ़ में पार्टी की स्थिति और मजबूत हुई है। रुसेन कुमार की छवि एक सक्रिय और सामाजिक नेता की है, जो पार्टी के अभियान को गति देने में सहायक होगी।
अधिकारी-कर्मचारियों ने ली मतदाता शपथ
रायगढ़ । कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ लिए। सभी ने शपथ किया कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस अवसर पर ज्वाइंट कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, जिला कोषालय अधिकारी ज्योति सिंह, जिला अल्प बचत अधिकारी जगजीवन राम जांगड़े, कार्यालय अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा, सहायक अधीक्षक राजेश मेहरा सहित जिला कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने तैयारियों का लिया जायजा
रायगढ़ । शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह होगा। समारोह से पूर्व 24 जनवरी को कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की मौजूदगी में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। जो सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वाह कर झंडा फहराया व परेड की सलामी ली। परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट हुआ। अंत में स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई।
समारोह में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना महिला एवं पुरूष बल, एनसीसी कैडेट की टुकडिय़ों, स्काउट गाइड द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। समारोह में मार्च पास्ट का हिस्सा बन रहा स्कूली बच्चों का बैंड खास आकर्षण होगा। मार्च पास्ट के बाद बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने समारोह स्थल में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच व बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, बिजली आपूर्ति, पेयजल आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उनको सौंपे गए दायित्वों के अनुसार सारी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी आकाश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ईव्हीएम प्रबंधन, रेण्डमाईजेशन तथा कमीशनिंग कार्य, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़ । छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 के लिए ईव्हीएम के माध्यम से महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद का निर्वाचन कराया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में ईव्हीएम का प्रबंधन एवं रेण्डमाइजेशन तथा कमीशनिंग सहित समस्त कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ रेखा चन्द्रा को नोडल अधिकारी ईव्हीएम तथा राजस्व निरीक्षक नजूल रायगढ़ शास्त्री प्रधान को सहायक नोडल ईव्हीएम नियुक्त किया गया है।
25 जनवरी-शनिवार को भी किया जा सकेगा नामांकन
रायगढ़ । नगरपालिकाओं/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत 22 से 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को भी प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।
इस विषय पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव के द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर अवगत कराया गया है कि नगरपालिकाओं/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) दिनांक 20 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर की 15 अक्टूबर 2024 को जारी अधिसूचना राजपत्र (असाधारण) की प्रति के अनुसार 25 जनवरी 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। अतएव दिनांक 25 जनवरी 2025 को नाम-निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही की जाएगी।
महापौर के लिए 3 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र
रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डों से पार्षद पद हेतु 30 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में 22 जनवरी से नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसके तहत आज दूसरे दिन 23 जनवरी को महापौर पद के लिए 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर पद हेतु वार्ड क्रमांक-3 से जेठूराम मनहर, वार्ड क्रमांक 38 से मुरारीलाल भट्ट तथा वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर रायगढ़ से जानकी बाई काटजू ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह पार्षद पद हेतु नगरीय निकाय रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न वार्डो से 30 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष पद हेतु 2 तथा पार्षद पद हेतु 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह नगर पंचायत धरमजयगढ़ मेें अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 9, नगर पंचायत घरघोड़ा में पार्षद पद हेतु 8, नगर पंचायत पुसौर में अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर एवं लैलूंगा निरंक रहा।
25 जनवरी-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित
भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर जिले में कुशल निर्वाचन संचालन के लिए मिलेगा सम्मान
रायगढ़ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले में निर्वाचन के कुशल संचालन के लिए मिलेगा। रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के सभागार में 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे से सम्मान समारोह आयोजित है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता और इलेक्शन मैनेजमेंट कार्यक्रमों का परिणाम रहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में रायगढ़ जिले में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई। रायगढ़ जिला मतदान प्रतिशत के मामले में पूरे प्रदेश में शीर्ष में रहा। जिलों के आंकड़ों को देखें रायगढ़ जिले में 81.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है। पिछले बार से यह 2.14 प्रतिशत अधिक है। वहीं पूरे लोकसभा के लिहाज से देखें तो रायगढ़ लोकसभा में 78.85 प्रतिशत मतदान हुआ जो प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
टॉप 5 वोटिंग प्रतिशत वाले विधानसभा में रायगढ़ के तीन विधानसभा रहे शामिल
पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा की लिस्ट में पहले स्थान पर रायगढ़ का धरमजयगढ़ और दूसरे स्थान पर लैलूंगा विधानसभा रहा। धरमजयगढ़ में 84.61 प्रतिशत वोटिंग हुई और लैलूंगा में 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ। खरसिया में 83.56 प्रतिशत वोटिंग हुई, सूची में खरसिया चौथे स्थान पर रहा। पिछले लोकसभा में रायगढ़ जिले में 79.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से रायगढ़ जिले में इस बार 2.14 फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई। सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।
माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस कर हासिल हुई बड़ी उपलब्धि
बड़ी कार्ययोजना के सफल होने में माइक्रो मैनेजमेंट का बड़ा हाथ होता है। इसी माइक्रो मैनेजमेंट ने रायगढ़ में मतदान को लेकर एक नई इबारत लिखी गई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए। जिसका परिणाम रहा कि जिले में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 2.14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।
कंट्रोल रूम में अधिकारियों ने सुबह 05 बजे से संभाल रखा था मोर्चा, मतदान समाप्ति तक चलती रही मॉनिटरिंग
पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था। सुबह 05 बजे से ही यहां कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने मोर्चा संभाल लिया। यहां से पूरे दिन भर जिले में मतदान को लेकर मॉनिटरिंग की गई। हर एक मतदान केंद्र को फोकस किया गया। जहां समस्याएं आई तत्काल उनका निराकरण किया गया। रियल टाइम में फील्ड से जानकारी लेकर उसके समाधान के लिए सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया। सुबह 05 बजे से देर शाम मतदान समाप्ति तक सभी अधिकारी फील्ड के साथ कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते रहे।
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए स्थापित किया गया कंट्रोल रूम
रायगढ़ । नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024.25 हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय 24&7 कंट्रोल रूम कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 19 में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष 07762-223750 है। नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम संबंधित सुझाव एवं शिकायतें उक्त दूरभाष के माध्यम से दर्ज कराया जा सकता है।
इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें समिति के अध्यक्ष के रूप में अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में संबन्धित नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ ही आदर्श आचार संहिता समिति के अध्यक्ष से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आदर्श संहिता पालन के लिए प्रत्येक निकाय के लिए गठित है समिति आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक नगरीय निकाय के लिए एम.सी.सी.(मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) समिति का गठन किया है। रायगढ़ के लिए गठित एमसीसी समिति में नगर निगम क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम बृजेश कुमार क्षत्रिय को अध्यक्ष बनाया गया है। नगर पालिका खरसिया के लिए एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा, नगर पंचायत घरघोड़ा के लिए एसडीएम रमेश कुमार मोर, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के लिए एसडीएम धनराज मरकाम, नगर पंचायत लैलूंगा के लिए एसडीएम अक्षा गुप्ता, नगर पंचायत पुसौर और नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के लिए एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी को आदर्श आचार संहिता समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उक्त क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ये हैं रिटर्निंग ऑफिसर
रायगढ़ नगर निगम के लिए अपर कलेक्टर रवि राही रिटर्निंग ऑफिसर हैं। खरसिया नगर पालिका के लिए एसडीएम डॉ प्रियंका वर्मा, धरमजयगढ़ नगर पंचायत के लिए एसडीएम धनराज मरकाम, घरघोड़ा नगर पंचायत के लिए एसडीएम रमेश कुमार मोर, नगर पंचायत लैलूंगा के लिए एसडीएम अक्षा गुप्ता, नगर पंचायत पुसौर के लिए तहसीलदार नेहा उपाध्याय और नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के लिए अतिरिक्त तहसीलदार हितेश साहू रिटर्निंग ऑफिसर हैं।
सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कानूनी कार्यवाही
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों पर एमसीएमसी समिति की कड़ी नजर होगी। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी, फेक न्यूज या अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हाथी के शावक की मौत
रायगढ़ । जिले से हाथी के मौत का मामला सामने आया है। यहां के मुसबहरी डेम में एक 2 साल के हाथी शावक की मौत हो गई। झुंड से भटक कर शावक दलदल में फंस गया था।
पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। यह पूरा मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में पानीखेत का है।
वन विभाग के अधिकारी हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फिर भी एक और शावक हाथी की मौत हो गई। कुछ दिन पहले भी इसी डेम में एक हाथी शावक की मौत हुई थी।
इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची।
डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत
रायगढ़ । जिले में मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने टीपाखोल डैम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई। देर रात तक युवक का पता नहीं चल पाया था, गोताखोर उसकी तलाश में जुटे थे। आज सुबह फिर से युवक की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद गोताखोरों ने उसका शव डैम से निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ अजय लकड़ा का 25 वर्षीय बेटा जॉय लकड़ा दिल्ली में पढ़ता था और अपनी कॉलेज की छुट्टी में रायगढ़ आया हुआ था।
जहां आज मंगलवार की शाम 8 से साढ़े 8 बजे के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम घूमने गया हुआ था। बताया जा रहा है इसी बीच वह जब डैम के ऊपर गेट खोलने वाले पॉइंट में खड़ा था, तभी उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया, बैगर पानी के गहराई का पता किए जब वह पानी में उतरा तो डूबने लगा।
इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन उन्हें भी तैरना नहीं आता था, ऐसे में वे अपने दोस्त को नहीं बचा सके और जॉय गहरे पानी में डूब गया। युवक के डेम में डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी के बाद कोतरा रोड पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, रेस्क्यू टीम रात 12 बजे तक डूबे युवक को ढूंढ़ती रही। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आज सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों दोस्त साथ में पढ़ाई करते हैं, छुट्टी के के चलते तीनों रायगढ़ घूमने आए थे, और आज पूरा दिन मार्केट घूमने के बाद तीनों दोस्त प्लान बनाकर टीपाखोल डैम पहुंचे थे और यहां यह घटना हो गई।
कौहाकुंडा में आवासीय नशा मुक्ति केन्द्र संचालित
रायगढ़ । रायगढ़ में नशा पीडि़तों हेतु नशा मुक्ति के लिए समाज कल्याण विभाग अंतर्गत नवजीवन व्यसन मुक्ति केन्द्र (नशा मुक्ति केन्द्र) कौहाकुण्डा, पहाड़ मंदिर रोड, 15 बिस्तरों का अंत:वासी संस्था का संचालन किया जा रहा है। जिसमें नशा से पीडि़त व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सकीय उपचार, देखभाल, भोजन की व्यवस्था, वस्त्र एवं आवासीय सुविधाओं सहित नियमित रूप से हितग्राहियों को व्यायाम, योगा, खेलकूद एवं मनोरंजन व शिक्षा के माध्यम से नशो के दुष्प्रभावों को बताते हुए नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया जाता है।
समस्याओं के निराकरण हेतु हेल्पलाईन नंबर 155-326 एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-8989 में जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं नवजीवन नशामुक्ति केन्द्र के समन्वयक के मोबाइल नंबर 8109924593 पर संपर्क किया जा सकता है।
एम.सी.सी.समिति गठित
नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही जिले के नगरीय क्षेत्र/त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जिले में पदस्थ अधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु एम.सी.सी.(मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट)समिति का गठन किया है।
गठित एमसीसी समिति में रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम रायगढ़ अध्यक्ष होंगे। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़ को संयोजक बनाया गया है। साथ ही गठित समिति में कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभाग 1, 2, 3 एवं लोकसभा (संबंधित क्षेत्र), कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं. (संबंधित क्षेत्र), नगर पुलिस अधीक्षक (संबंधित क्षेत्र), तहसीलदार एवं थाना प्रभारी (संबंधित क्षेत्र) के सदस्य होंगे।
नगर पालिका परिषद खरसिया अंतर्गत संंबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका खरसिया को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं., नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
नगर पंचायत घरघोड़ा अंतर्गत संंबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं., नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। नगर पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत संंबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं., नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। नगर पंचायत लैलूंगा अंतर्गत संंबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं., नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
नगर पंचायत किरोड़ीमल अंतर्गत संंबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं., नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। नगर पंचायत पुसौर अंतर्गत संंबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं., नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
जनपद पंचायत रायगढ़ अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रायगढ़ को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं.,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जनपद पंचायत पुसौर अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पुसौर को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं., अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तमनार को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं.,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
जनपद पंचायत घरघोड़ा अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत घरघोड़ा को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं.,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जनपद पंचायत लैलूंगा अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत लैलूंगा को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं.,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धरमजयगढ़ को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं.,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जनपद पंचायत खरसिया अंतर्गत संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खरसिया को संयोजक तथा संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.मं.,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं सर्व संंबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही जिले के नगरीय क्षेत्र/त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की कार्यवाही संपन्न होते तक जिले में निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता से संबंधित आवश्यक निर्देशों की जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी को निर्वाचन अवधि के दौरान निष्पक्ष रहना है। चुनावी सभा की अनुमति के संबंध में विभिन्न दलों के बीच भेदभाव न किया जाए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, विश्राम गृह तथा अन्य स्थानों में शासकीय आवास का उपयोग करने संबंधी शर्तों, आम सभा, मंत्री गणों के चुनावी दौरे, अनुदान स्वीकृति, शिलान्यास अथवा उद्घाटन आदि पर प्रतिबंध एवं आवश्यक निर्देशों की जानकारी जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल द्वारा दी गई। 22 जनवरी से आरंभ हो रहे हैं नगरीय निकायों के नामांकन पत्र दाखिले से संबंधित दायित्व एवं प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी इसी क्रम में जिले के सभी नगरीय निकायों के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों तथा उनकी टीम के सदस्यों को प्रदान की गई।
कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ली बैठक
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम की दी जानकारी
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला अंतर्गत सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील एवं निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने कहा कि नगरीय निकाय हेतु 01 महापौर, 06 अध्यक्ष एवं 141 पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होनी है। जिसके लिए 22 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक नाम निर्देशन लिया जाएगा। इसी प्रकार 29 जनवरी को संवीक्षा तथा 31 जनवरी को अभ्यर्थी नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। इसके पश्चात 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी 2025 को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। नगरीय निकाय निर्वाचन में 1 लाख 95 हजार 336 मतदाता शामिल होंगे।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्य 18, जनपद सदस्य के 159, सरपंच 550 एवं पंच के 7497 पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की जाएगी। जिसके 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक नाम निर्देशन, 4 फरवरी को संवीक्षा, 6 फरवरी को अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान तीन चरणों में संपन्न होगा। जिसमें 17 फरवरी 2025 को प्रथम चरण में जनपद पंचायत रायगढ़ एवं पुसौर, दूसरे चरण 20 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत खरसिया एवं धरमजयगढ़ तथा तृतीय चरण 23 फरवरी को जनपद पंचायत तमनार, लैलूंगा एवं घरघोड़ा का मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसमें 6 लाख 75 हजार 505 मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि नगरीय निकाय में ईवीएम मशीन एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन मत पेटी के माध्यम से मतदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय के निर्वाचन के लिए पर्याप्त ईवीएम मशीनें उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने ईसीआई की अधिसूचना की भी जानकारी भी दी। इस दौरान पंकज कंकरवाल, अनिल शुक्ला, प्रिंकल दास, इनोसेंट कुजूर, सैयद शाहबाज रिजवी, राजेंद्र एक्का एवं गोपाल बापोडिय़ा, अपर कलेक्टर रवि राही, संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन कक्षों में होगी नाम निर्देशन की प्रक्रिया
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी से नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन प्रारंभ हो जाएगी। रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत महापौर के नाम निर्देशन हेतु क्रमांक 2, इसी प्रकार पार्षद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक के लिए कक्ष क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 13 से 24 के लिए कक्ष का क्रमांक 37, वार्ड क्रमांक 25 से 36 के लिए कक्ष क्रमांक 14 तथा वार्ड क्रमांक 37 से 48 के लिए कक्ष क्रमांक 16 को नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। यह प्रक्रिया प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की जाएगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया शासकीय अवकाश के दिनों में नहीं होगी।