दरचुरा में जनसमस्या निवारण शिविर आज
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम दरचुरा में गुरुवार 14 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें लोगों की समस्याओं, शिकायत व मांग से सम्बंधित आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर सोनी ने सभी जिला अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शिविर क़ा लाभ उठाने अपील की है।