सांई सेवा समिति द्वारा वस्त्र दान कर बाबा का 99वाँ जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया.
दंतेवाड़ा |
2024-11-23 17:56:46
किरंदुल। लौह नगरी किरंदुल मे सांई सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्य सांई बाबा का 99 वाँ जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से किरंदुल की रेल्वे कॉलोनी श्री गणेश मंदिर स्थित श्री सांई मंदिर मे मनाया गया इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमे नगर के सैकड़ो लोग इस महा भंडारे मे सम्मिलित होकर इसका आनंद लिया इसी बीच नगर के निराश्रित जनों को वस्त्र दान भी किया गया जो हर वर्ष सांई सेवा समिति के द्वारा सत्य सांई बाबा के जन्मोत्सव पर वस्त्र दान किया गया और इस वर्ष भी किया गया.
इस दौरान सांई सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या मे भक्त जन उपस्थित थे.