छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

बारूद के फटने से भालू का मौत

 दंतेवाड़ा। बारसूर थानाक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। माओवादियों के बारूद ने भालू की जान ले ली। बता दें कि नक्सली फोर्स को नुकसान पहुंचाने वनांचल के अंदरूनी इलाके में IED प्लांट करते रहते है। यह भी पढ़े - नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 12 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में 4 नाबालिगों को भी गोली लगी है। इसमें एक बच्ची की गर्दन में बुलेट फंसी है। बच्ची का इलाज रायपुर के DKS अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों ने बड़े लीडर्स को बचाने के लिए नाबालिगों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया।

वहीं घायल बच्ची और उसके परिजनों से मिलने के लिए PCC चीफ दीपक बैज DKS अस्पताल पहुंचे। बैज ने कहा कि मारे गए 7 लोगों में केवल 2 ही नक्सली थे। 5 बेकसूर आदिवासी मारे गए। प्रशासन ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। सरकार ने गृहमंत्री अमित साह को झूठी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ग्रामीणों को अपने साथ रखा था। ग्रामीण नक्सलियों का सामान ढोकर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे थे। उसी समय जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई।

Leave Your Comment

Click to reload image