छत्तीसगढ़ / रायगढ़

हाथी के शावक की मौत

 रायगढ़ ।  जिले से हाथी के मौत का मामला सामने आया है। यहां के मुसबहरी डेम में एक 2 साल के हाथी शावक की मौत हो गई। झुंड से भटक कर शावक दलदल में फंस गया था।

पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। यह पूरा मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में पानीखेत का है। 

 
 

वन विभाग के अधिकारी हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फिर भी एक और शावक हाथी की मौत हो गई। कुछ दिन पहले भी इसी डेम में एक हाथी शावक की मौत हुई थी।

इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची।

Leave Your Comment

Click to reload image