व्यय प्रेक्षक द्वारा 8 फरवरी को किया जाएगा द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण
दंतेवाड़ा । नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत व्यय लेखा निरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 03 फरवरी को व्यय प्रेक्षक एम. ए मुस्तफा द्वारा जिले के नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में प्रथम निरीक्षण किया गया था। इसके साथ ही अब 08 फरवरी को पुनः द्वितीय निरीक्षण किया जाना है।
इस संबंध में सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं को सूचित किया गया है कि नियत समय पर सभी व्यय लेखा दस्तावेजों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिससे व्यय प्रेक्षक के द्वितीय निरीक्षण का कार्य शीघ्रता पूर्वक पूर्ण हो सके।