छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा, किरंदुल, गीदम, बारसूर में भ्रमण कर रहा है मतदाता जागरूकता रथ

 दंतेवाड़ा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन के तहत आज 06 फरवरी 25 को नगर पालिका दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में वोटर सेल्फी जोन, स्लोगन राइटिंग, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली व ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन कर एवं मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। 

इसके अलावा वार्ड न. 8 एवं नगर पालिका कार्यालय दंतेवाड़ा, नगर पालिका किरंदूल में गजराज कैंप, बंगाली कैंप, नगर पंचायत गीदम में पुलिस थाना गीदम व वार्ड क्रमांक 14, 15, नगर पंचायत बारसूर में तहसील कार्यालय बारसूर वार्ड क्रमांक 07 टेमरू भाटा, सल्फी कोटा, वार्ड क्रमांक 08 ठोठापारा एवं वार्ड क्रमांक 13 गढ़पारा में भी जागरूकता रथ का भ्रमण कराकर एवं ईव्हीएम मशीन से वोट डालने की प्रक्रिया का आम प्रदर्शन किया गया। साथ ही उन्हें विशेष रूप से बताया गया कि 11 फरवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक पोलिंग बुथ में आकर अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें।

Leave Your Comment

Click to reload image