छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

मतदाता जागरूकता अभियान : युवा मतदाताओं को दिलाई गई मतदान की शपथ

 दंतेवाड़ा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’’जाबो’’ के तहत युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व को समझने व मतदान अवश्य करने हेतु नगर के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान अपने चरम पर है। जैसा कि सर्वविदित है कि नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. मशीन से किया जाना है। अतः इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के संबंध में जागरूकता अभियान आज नगर पालिका दंतेवाड़ा में जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र (डाइट), आई०टी०आई कॉलेज चितालंका, गायत्री नर्सिंग होम पातररास व शा० महेन्द्र कर्मा कॉलेज दंतेवाड़ा में चलाया गया। 


इस दौरान छात्र-छात्राओं एवंdpr उपस्थित कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का प्रदर्शन कर प्रशिक्षण के साथ-साथ वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया एवं धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर 11 फरवरी के दिन सभी नागरिकों को मतदान करने की अपील की गई। साथ ही आज ही समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत में मतदान दलों (कर्मियों) का इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का प्रदर्शन कर तीसरा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर ’’जाबो’’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरूण सिंह नागेश सहित मास्टर ट्रेनर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image