द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण
दंतेवाड़ा । राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन व्यय (लेखा संधारण और प्रस्तुति) के आदेश 2024 के अनुपालन में निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर (प्रोफार्मा-क) की जांच हेतु निर्धारित द्वितीय लेखा मिलान तिथि विगत दिवस 08 फरवरी को नगर पालिका के समस्त अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्ति-व्यय अभिलेखों सहित लेखा का मिलान व्यय प्रेक्षक एम. ए मुस्तफा द्वारा कराया गया। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 14-ख के तहत प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन की तारीख से 30 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से लेखा प्रस्तुत करने हेतु व्यय प्रेक्षक द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को अवगत भी कराया गया।