छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

जनपद पंचायत ओरछा के अध्यक्ष बने नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नुरेटी

 नारायणपुर । त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत् जिले के जनपद पंचायत ओरछा अंतर्गत पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम अभयजीत मण्डावी और सहायक पीठासीन अधिकारी एवं जनपद सीईओ ओरछा लोकेश चतुर्वेदी और तहसीलदार सौरभ चौरसिया की उपस्थिति में जनपद पंचायत ओरछा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद निर्वाचित किया गया।

विकासखण्ड ओरछा अंतर्गत जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र ओरछा के सदस्य नरेश कोर्राम को अध्यक्ष और निर्वाचन क्षेत्र गोमे के सदस्य मगंड़ूराम नुरेटी को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र गारपा की सदस्य श्रीमती महेश्वरी कोवाची, कुन्दला के सेवे कुमेटी, नेड़नार की लच्छनी मण्डावी, गोमागाल के रमेश कुमार ध्रुव, आदेर की श्रीमती जयबती पोयाम, पिड़ियाकोट के मुन्नूराम, गुदाड़ी की सोनी उसेण्डी, डुंगा की पूष्पा मुहंदा और हान्दावाड़ा के सदस्य रमेश कुमार इचामी जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image