लेखापाल पद के लिए कौशल परीक्षा 21 को
कांकेर । समग्र शिक्षा अंतर्गत विकासखण्ड दुर्गूकोंदल, कांकेर, कोयलीबेड़ा एवं नरहरपुर में संचालित नेताजा सुभाष चन्द्र बोस 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय में रिक्त लेखापाल पर भर्ती किए जाने हेतु मेरिट सूची के आधार पर महिला अभ्यर्थियों की 21 मार्च को प्रातः10.30 बजे पीएमश्री उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव में कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया है। कौशल परीक्षा में बुलाए जाने वाले विकासखण्डवार महिला अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय समग्र शिक्षा के सूचना पटल पर एवं जिले की वेबसाइट kanker.gov.in में अवलोकनार्थ उपलब्ध है।