छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

 नारायणपुर  । जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतरई व अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय छोटेडोंगर, बेनूर, ओरछा, तथा हिन्दी माध्यम विद्यालय बखरूपारा, महावीर चौक, कोहकामेटा एवं नारायणपुर में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों-छात्राओं के लिए सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। प्रवेश के लिए आवेदन सेजेस पोर्टल पर 10 अप्रैल से उपलब्ध रहेगा। इच्छुक अभिभावक स्वामी आत्मानंद विद्यालय के आधिकारिक पोर्टल  https://cgschool.in/saems/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। प्रवेश हेतु आवेदन तिथि 10 अप्रैल से 5 मई तक, अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन 6 से 10 मई तक एवं एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही 11 से 15 मई तक समय निर्धारित किया गई है।

 


Leave Your Comment

Click to reload image