छत्तीसगढ़ / कांकेर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कर्मचारियों को वेतन के लाले, कर्ज लेकर चल रहा घर खर्च

 कांकेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी के 17 जिलों में वेतन अप्राप्त हैं, शादी सीजन में कर्मचारियों के जेब खाली आम जनता का सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद के वेतन पाने तरश रहें हैं जिलों से प्राप्त जानकारी अनुसार रायगढ़,कोंडागांव,सारंगढ़-

बिलाईगढ़,बालोद,सूरजपुर,कोरिया,कबीरधाम,गरियाबंद,कोरबा,मुंगेली,जशपुर,दुर्ग,काँकेर, मनेन्द्रगढ़,चिरमिरी,गौवरेलापेंड्रा मरवाही,राजनांदगांव,बलौदाबाजार सहित 17  जिलों में राष्ट्रीय वेतन प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण परिवार में शादी विवाह के सीजन में समस्या हो रहा है। एनएचएम जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने बताया कि, कुछ कर्मचारियों का लोन इत्यादि भी कटता है कई कर्मचारियों का वृद्ध माता-पिता, अस्पताल में इलाज करना पड़ता है साथ ही इन्ही कम वेतन से एनएचएम कर्मचारियों को घर का किराया राशन भी देना पड़ता है इस कम वेतन में लेट से वेतन होने पर कर्ज लेकर अपना काम चला रहे हैं कर्मचारियों को बहुत समस्या आ रहा है शीघ्र वेतन नहीं मिलता है तो काम बंद कर शासन को अपने समस्या बताने खुद उच्च कार्यालय जाना न पड़ जाये जिससे अस्पताल एवं कार्यालय कार्य प्रभावित होगा.

 

Leave Your Comment

Click to reload image