सुशासन तिहार : ग्राम अरौद, कोड़ेकुर्से और छोटेबेठिया में समाधान शिविर 14 को
कांकेर । छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण एवं शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी 14 मई को जनपद पंचायत चारामा के क्लस्टर अरौद के अंतर्गत अरौद, कोटेला, बाडाटोला, पलेवा, शाहवाड़ा, डोडकावाही, कुर्रूभाट, टांहकापार और तारसगांव के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।
इसी प्रकार जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के क्लस्टर कोडे़कुर्से अंतर्गत कोड़ेकुर्से, करकापाल, सुरूंगदोह, साधुमिचगांव, कोण्डे, हामतवाही, चिखली, मंगहूर, पचांगी, सराधुघमरे, ओटेकसा, गुदूम, कराकी, कोण्डरूंज, गोड़पाल और चाउरगांव। कोयलीबेड़ा जनपद के क्लस्टर छोटेबेठिया अंतर्गत ग्राम बेलगाल, जबेली, जनकपुर, धरमपुर, आकमेटा, कंदाड़ी, रेंगावाही, नागरदण्ड, ताड़वायली, सितरम, हनुमानपुर, छोटेबेठिया, श्रीपुर माचपल्ली और स्वरूपनगर के ग्रामीण शामिल होंगे।