छत्तीसगढ़ / बीजापुर

दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण

बीजापुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला चिकित्सालय बीजापुर में 09 एवं 10 मई 2025 को दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।

शिविर में कुल 74 दिव्यांग मरीजों की जांच और उपचार किया गया। विशेष रूप से श्रवण संबंधित समस्याओं से ग्रसित 47 बधिर मरीजों को समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। मरीजों की जांच के लिए जिला नारायणपुर से आए डॉ. डीबी नाग (ईएनटी) विशेषज्ञ की सेवाएं ली गई जिन्होंने सफलतापूर्सवक सभी मरीजों की जांच की।

 

शिविर के सफल आयोजन में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देश के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी के मार्गदर्शन और सिविल सर्जन सह जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. रत्ना ठाकुर का सक्रिय सहयोग रहा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री कमलेश पटेल ऑडियोलॉजिस्ट सुश्री पूनम साहू और स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी विशेष भूमिका निभाई। यह शिविर न केवल दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने में सहायक रहा बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी सिद्ध हुआ।

 

Leave Your Comment

Click to reload image