छत्तीसगढ़ / गौरेला पेंड्रा मरवाही

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 गौरेला ।  थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में गौरेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरेला में पढ़ाई के सिलसिले में आई छात्रा को स्थानीय युवक अंशुल सोनी ने पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और छात्रा के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसकी जानकारी अंशुल के दोस्त अभिषेक को हुई तो उसने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।


इन सबसे परेशान होकर छात्रा ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्वजन गौरेला थाना पहुंचे, जहां शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरेला पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ पाक्सो एक्ट की धारा 4, 5, 6 और बीएनएस एक्ट की धारा 115(2), 3(5), 351(3), 64 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image