छत्तीसगढ़ / बीजापुर

बीजापुर नपा अध्यक्ष व पार्षदों ने किया बस स्टैंड, मार्केट और शौचालयों का निरीक्षण

 अव्यवस्थाओं पर जताई नाराज़गी

 

बीजापुर । नगरवासियों की लगातार शिकायतों के बाद नगर पालिका बीजापुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता सोम पुजारी और पार्षदों की टीम ने अंतरराज्यीय बस स्टैंड, चिकन-सब्जी मार्केट और सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी, अनियमित कब्जा और अव्यवस्थाएं सामने आईं, जिस पर अध्यक्ष और पार्षदों ने व्यापारियों को हिदायत दी और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

शौचालय और दुकानों में अवैध कब्जे पर चेतावनी
निरीक्षण में यह बात सामने आई कि कई शौचालयों और आबंटित दुकानों पर अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस पर कड़ा एतराज जताते हुए अधिकारियों ने संबंधित लोगों को चेतावनी दी कि तत्काल कब्जा हटाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साफ-सफाई पर विशेष जोर
बस स्टैंड परिसर में फैली गंदगी को देखते हुए व्यापारियों को साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि बस स्टैंड नगर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल है, इसलिए यहां स्वच्छता बनाए रखना हर व्यापारी और नागरिक की जिम्मेदारी है।

निरीक्षण में ये जनप्रतिनिधि रहे शामिल
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी,पार्षद मुकेश राठी,पार्षद विक्रम दूधी,पार्षद अरविंद पुजारी,पार्षद बसंती लिंगम,पार्षद यशोदा पैंकरा,पार्षद सत्यवती परतागिरी उपस्थित रहें।

नगर परिषद द्वारा लिया गया यह निरीक्षणात्मक कदम नगर की सफाई और व्यवस्था सुधारने की दिशा में सराहनीय प्रयास है। जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि शहर की बेहतरी के लिए हर स्तर पर निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image