ग्राम पंचायतों में मनाया गया योग दिवस
बीजापुर । 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जिले की ग्राम पंचायतों में योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अमृत सरोवर में भी योग दिवस का आयोजन करते हुए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत पौधे रोपे गए। इस दौरान ग्राम पंचायतों में प्रातःकाल से ही योगासन, प्राणायाम के अलावा उपस्थित समुदाय को योग के लाभों और स्वास्थ्य जीवन शैली बनाए रखने के महत्व पर परिचर्चा भी आयोजित किए गए।
11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचायत के पदाधिकारियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया।