छत्तीसगढ़ / गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आईटीआई में पुनः आवेदन के लिए 16 से 23 जुलाई तक खुला रहेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 जुलाई 2025

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 में पुनः आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 16 से 23 जुलाई तक खुला रहेगा। आईटीआई पेण्ड्रा के प्राचार्य ने बताया कि कोपा, स्टेनो हिन्दी, फिटर एवं विद्युतकार ट्रेड में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी वेबसाइटcg.iti.admissions.nic.inपर जाकर या निकटतम च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए 10वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया राज्य शासन द्वारा निर्धारित काउंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई पेण्ड्रा संस्था में कार्यालयीन समय में उपस्थित हो सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image