छत्तीसगढ़ / मोहला मानपुर चौकी

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 10 परीक्षा केन्द्र, 2913 परीक्षार्थी होंगे शामिल

 मोहला । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा  (ABA25) का आयोजन आगामी 27 जुलाई 2025, रविवार को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 2 हजार 913  परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापम द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी (व्यापम) ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि उनकी फ्रिस्किंग शारीरिक जांच और पहचान पत्र का सत्यापन समय पर किया जा सके। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखते हुए परीक्षार्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं हाथों से जांच की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व, यानी सुबह 9:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।  परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े एवं चप्पल पहनने के निर्देश दिए गए हैं। कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण वर्जित है।

साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले और अंतिम आधे घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ एक मान्य मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। पहचान पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापम ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी केवल अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र क्रमांक के अनुसार ही संबंधित केंद्र में परीक्षा देने उपस्थित हों, अन्यथा उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

 

Leave Your Comment

Click to reload image