पीएम आवास में किया पौध रोपण, हितग्राहियों को उपहार में दिए पौधे
मोहला । जिले में वर्षा जल संरक्षण के तहत 'मोर गांव मोर पानी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें आज कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति शामिल हुई एवं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से मुलाकात की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर उपस्थित रही। मोर गांव मोर पानी कार्यक्रम के तहत पीएम आवास हितग्राहियों द्वारा श्रम दान कर अपने आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु सोख्ता गड्ढ़ा बनाया जा रहा हैं। जिसका आज कलेक्टर श्रीमती प्रजापति एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर ने कटेंगाटोला के हितग्राही आसो बाई, झड़ीराम एवं गोटाटोला के परमेश्वर साहू, कलेश दास द्वारा बनाए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का अवलोकन करते हुए सहयोग की। उन्होंने हितग्राहियों को जल संचयन की जरूरत से अवगत करते हुए कहा कि भविष्य के लिए भू-जल स्तर के सुधार हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना बहुत जरूरी हैं। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों के पीएम आवास का अवलोकन भी किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रजापति एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ने हितग्राहियों के आवासों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण कर उपहार में पौधा भी प्रदान किया। अभियान अंतर्गत पूरे जिले के कुल 185 ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण किया जा रहा हैं।
- कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने पीएम आवास हितग्राहियों एवं आमजन को जल जन अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई। लोगों ने जल संरक्षण एवं जल के सार्थक उपयोग, जल व्यर्थ को रोकने एवं युक्तियुक्त उपयोग करने तथा लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कचरा कलेक्शन करने वाली जय मां दुर्गा समूह से भी मुलाकात कर उनके कार्यों की जानकारी लीं। मौके पर माडिंग पिंडिंग (भूर्सा) के मॉडल आंगनबाड़ी का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।