छत्तीसगढ़ / सुकमा

प्रधान पाठक की संदिग्ध हालात में मौत, बाथरूम में मिला शव

 सुकमा । जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में एक प्रधान पाठक की मौत से सनसनी फैल गई है। मृतक शिक्षक चैन सिंह नेताम का शव सोमवार सुबह उनके घर के बाथरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला। वे करीगुंडम स्कूल में पदस्थ थे और कोंटा वार्ड-7 में अपने घर में रह रहे थे।

सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के अनुसार, चैन सिंह रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन वे कमरे में नहीं मिले। बाथरूम में जाकर देखने पर उनका शव फंदे पर लटका मिला।

 



परिजनों ने बताया कि चैन सिंह पिछले कुछ दिनों से परेशान थे, लेकिन परेशानी की वजह क्या थी, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। उनके इस कदम से परिजन और साथी शिक्षक स्तब्ध हैं। पूरे इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस जांच में जुटी:
कोंटा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image