छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

सूरजपुर तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

 सूरजपुर । छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने सूरजपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जुगेश्वर राजवाड़े नामक बाबू एक किसान से भूमि नामांतरण के नाम पर ₹25,000 की रिश्वत ले रहा था।

किसान की शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसीबी को यह शिकायत एक पीड़ित किसान ने दी थी, जिसमें बताया गया था कि तहसील कार्यालय में काम कराने के एवज में बाबू ने रिश्वत की मांग की है। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना बनाई, और सोमवार को जुगेश्वर राजवाड़े को 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

साबित हुआ भ्रष्टाचार, राशि जब्त
बाबू के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी की इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई है।

एसीबी की सतर्कता, भ्रष्टाचार पर लगाम
राज्य में लगातार हो रही ऐसी कार्रवाई यह दिखा रही है कि एसीबी और ईओडब्ल्यू भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अब बेहद सक्रिय हो चुकी है। जनता से अपील की जा रही है कि यदि किसी भी सरकारी कार्य में रिश्वत मांगी जाती है तो इसकी तत्काल शिकायत करें।

Leave Your Comment

Click to reload image