पेड़ मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी, भावनात्मक लगाव के साथ पौधे अवश्य लगाएं : विधायक नेताम
एक पेड़ मां के नाम 2.0 : विधायक और कलेक्टर ने शाला परिसर में लगाए नारियल व कटहल के पौधे
उत्तर बस्तर कांकेर । एक पेड़ मां के नाम-2.0’ के तहत आज कांकेर विकासखंड की ग्राम पंचायत कोदागांव में जिला स्तरीय पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नेताम ने कहा कि मानव जीवन में पेड़ का बड़ा महत्व है। आज के दौर में पौधे लगाना बहुत जरूरी है, साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेड़ों से भावनात्मक लगाव होना भी आवश्यक है।
ग्राम कोदागांव के विशाल शाला परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक ने आगे कहा कि लोगों को अपने या अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ जैसे अवसरों को यादगार बनाने पौधे जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रकृति, पर्यावरण और मानव जीवन की रक्षा करने के संकल्प को आगे बढ़ाने का अनुरोध ग्रामीणों से किया। इस अवसर पर मौजूद कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तापमान) में लगातार वृद्धि हो रही है जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है। वर्षा की अनियमितता, पर्यावरण असंतुलन, तापमान में लगातार वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए पौधे लगाना आज के समय की मांग है। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम-2.0’ के तहत अच्छी नस्ल के पौधे लगाकर पर्यावरण और प्रकृति को सुरक्षित व संरक्षित करने की अपील की। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय परिसर में नारियल, कलेक्टर ने कटहल का पौधा लगाकर उन्हें पानी से सींचा। तत्पश्चात सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने ’एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के अंतर्गत एक-एक पौधे लगाकर प्रकृति को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राज्य समाज कल्याण बोर्ड एवं हस्त शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, उपाध्यक्ष ताराबती ठाकुर, जनपद पंचायत कांकेर की अध्यक्ष पूर्णिमा कावड़े, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, पंचूराम नायक सहित स्थानीय सरपंच के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
महतारी वंदन योजना की लाभार्थी के घर किया वृक्षारोपण :
ग्राम कोदागांव में आयोजित जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत विधायक नेताम एवं कलेक्टर क्षीरसागर ने महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बिन्दा बाई व गर्भवती महिला यीशु फाफा के यहाँ जाकर वृक्षारोपण किया तथा रोपित पौधों को संरक्षित करने का अनुरोध भी किया। इस दौरान कलेक्टर के पूछे जाने पर महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिला ने बताया कि प्रत्येक माह उनके बैंक खाते में एक हजार रूपए की राशि जमा हो जाती है।