छत्तीसगढ़ / बेमेतरा

मुख्यमंत्री के आगमन पर शांति व्यवस्था हेतु दाढ़ी मदिरा दुकान अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश

 बेमेतरा । छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का 28 जुलाई 2025 को नगर पंचायत दाढ़ी (विकासखण्ड बेमेतरा, विधानसभा नवागढ़) में आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री  साय इस अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, गरिमामय एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने तथा लोक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कार्यक्रम स्थल के निकट संचालित कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान - दाढ़ी सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट) को 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

     प्रशासन ने यह निर्णय क्षेत्र में सौहार्द्र, शांति और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन और विकास कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या सामाजिक विघटन की स्थिति उत्पन्न न हो। संबंधित दुकान संचालकों को उक्त अवधि में आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि मुख्यमंत्री का दौरा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और क्षेत्र को विकास की नई सौगात प्राप्त हो।

Leave Your Comment

Click to reload image