शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 01 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
कांकेर, 30 जुलाई 2025
नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत आमापारा, माहुरबंदपारा, कंकालीनपारा, शीतलापारा और भंडारीपारा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन किये जाने हेतु 01 अगस्त तक जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कांकेर में आवेदन आमंत्रित किया गया है। खाद्य अधिकारी कांकेर ने बताया कि उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह (जिसका पंजीयन तीन माह पूर्व का हो), वन सुरक्षा समिति एवं अन्य पंजीकृत सहकारी समिति (छ.ग. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1980 के तहत पंजीकृत) समिति आवेदन कर सकते हैं। उन्हांने बताया कि किसी संस्था, समूह को 02 से अधिक दुकान आबंटन की पात्रता नहीं है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरकर बैंक खाता, जमा राशि की जानकारी की छायाप्रति, पंजीयन की छायाप्रति, संचालक मण्डल, संस्था का दुकान संबंधी सहमति प्रस्ताव जिला कार्यालय खाद्य शाखा में उक्त तिथि को अपरान्ह 12 बजे तक जमा कर सकते हैं।