"छ.ग. के प्रथम त्यौहार हरेली पर प्रकाश विद्यालय में जंगल सफारी का आयोजन"
दंतेवाड़ा |
2025-07-30 17:47:30
"छ.ग. के प्रथम त्यौहार हरेली पर प्रकाश विद्यालय में जंगल सफारी का आयोजन"
पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जंगल सफारी कार्यक्रम बच्चों द्वारा सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया : वाई वी राघवेलु (जीएम AM/NS इण्डिया )
किरंदुल। छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली महापर्व पूरे प्रदेश में अपने अपने तरीके से धूमधाम से मनाया गया। हरेली पर्व में अच्छी फसल की कामना के साथ अन्नदाता बैल और हल सहित कृषि कार्य में उपयोग होने वाले अन्य उपकरणों और औजारों की विशेष पूजा अर्चना कर खेती किसानी का कार्य प्रारम्भ किया जाता है। इसी तारतम्य में प्रकाश विद्यालय किरंदुल में हरेली पर्व अनोखे अंदाज में ही मनाया गया। हरेली के साथ पर्यावरण का ध्यान रखते हुये प्रकाश विद्यालय द्वारा दिनांक 28 जुलाई को जंगल सफ़ारी कार्यक्रम का आयेजन किया गया। जिसमे पर्यावरण के साथ जंगल के जानवरों के संरक्षण पर जोर देते हुए उनका जीवंत चित्रण विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील किरंदुल के महाप्रबंधक वाई व्ही राघवेलु एवं एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) के एल नागवेणी, विशिष्ट अतिथि डॉ. तेज प्रकाश (एएम/एनएस) एवं विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप मैथ्यू उपस्थित थे। अन्य अतिथि में मैनेजर थॉमस, बचेली प्रकाश विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर प्रीति, किरंदुल प्रकाश विद्यालय के उप प्रचार्य सिस्टर जीना के साथ सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे । बच्चों के इस प्रयास की सभी ने भूरी भूरी प्रसंशा की। साथ ही विद्यालय की इन प्रस्तुति से अभिभूत हो कर अर्सलर मित्तल निप्पन स्टील किरंदुल के महाप्रबंधक ने सभी बच्चों को दिसम्बर माह में पिकनीक के लिए आमंत्रित किया।