छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

जिला जेल दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 दंतेवाड़ा  । जिला जेल दंतेवाड़ा में विगत दिवस स्वास्थ्य विभाग दंतेवाड़ा द्वारा परिरूद्ध बंदियों में टीवी, एड्स, एच.आई.व्ही. सिफलिस हेपेटाइटिस रोगों की जांच परीक्षण एवं उपचार हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकीय दल के सदस्यों डॉ. हितेश ठाकुर चिकित्सा अधिकारी  खोमेश मौर्य,  सूरज सिंह,  सचिन मसीह,  रविन्द्र कर्मा,  संजय चौधरी फार्मासिस्ट एवं  योगेश चंद्र जोशी द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण टीबी, एड्स, एचआईवी, सिफलिस हेपेटाइटिस रोगों की जांच परीक्षण किया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी द्वारा 54 बंदियों के सामान्य बीमारियों की जांच कर दवाई वितरित किया। इसके अलावा एच.आइ. व्ही एवं सिफलिस बीमारियों के जांच परीक्षण के तहत 100 बंदियों का जांच किया गया। इस अवसर जिला जेल अधीक्षक  अलोइस कुजूर, सहायक जेल अधीक्षक  मनीष कुमार दिवाकर, शिक्षक  शिवनारायण देवांगन, प्रहरी  संतोष कुमार पोर्ते एवं अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image