छत्तीसगढ़ / रायगढ़

नहर में डूबने से युवक की मौत

 रायगढ़ । जिले में एक युवक की रॉक गार्डन बोतल्दा में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, मृतक सचिन कुमार साह (20) बिहार का रहने वाला था और कुछ समय से रायगढ़ के जूटमिल इलाके में अपने जीजा के साथ रह रहा था। वह एक प्राइवेट नौकरी भी करता था।

शुक्रवार सुबह वह 8-10 दोस्तों के साथ बाइक से पिकनिक के लिए 45 किमी दूर​​​​​ बोतल्दा रॉक गार्डन गया था। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। कुछ देर बाद जब दोस्तों ने देखा तो वह नजर नहीं आया, काफी खोजबीन के बाद पानी में उसकी लाश मिली। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave Your Comment

Click to reload image