छत्तीसगढ़ / मोहला मानपुर चौकी

बेहतर भविष्य के लिए जनरल नॉलेज रखें दुरूस्त, करें कड़ी मेहनत : कलेक्टर

 कक्षा में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने की विद्यार्थियों से चर्चा, दिए कैरियर टिप्स

 

मोहला । कलेक्टर श्रीमती  तुलिका प्रजापति ने आज विकासखंड मोहला के स्कूल एवं छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्रामटोला पहुंची। वहां उन्होंने स्कूल में पदस्थ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने कक्षा का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों और उनकी रूचियों की भी जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार कैरियर बनाया जा सकता, कैसे तैयारी करनी होगी जैसे विभिन्न विषयों की जानकारी दी। विद्यार्थियों की रूचियों को सुनकर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा और बेहतर कैरियर बनाने के लिए आपको अपने आस-पास एवं देश दुनिया में घट रही घटनाओं की जानकारी के साथ ही अपने भविष्य के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

 

           कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कोर्रामटोला के शासकीय आदिवासी कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान  प्रोजेक्टर रूम, टॉयलेट, मेस एवं कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने मेस में साफ-सफाई रखनें एवं टॉयलेट को व्यवस्थित रखने के साथ ही मरम्मत हेतु स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने आदिवासी कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की स्वच्छता की सराहना की। उन्होंने हुए छात्राओं की स्वास्थ्य एवं हीमोग्लोबीन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने वॉटर मशीन के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जनपद मोहला  प्रांजल प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave Your Comment

Click to reload image