बैलाडीला की वादियों में गूंजे मो. रफी के गाने , स्थानीय कलाकारों ने दी संगीतमय श्रद्धांजलि
किरंदुल। मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी की याद में बैलाडीला के कलाकारों ने गुरुवार शाम सुंदर संगीत कार्यक्रम के माध्यम से गीतों के ज़रिए श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम एनएमडीसी लर्निंग सेंटर,सिविल ऑफिस के पास रखा गया था।
इस आयोजन में बैलाडीला संगीत समिति और बैलाडीला लाइव म्यूजिकल ग्रुप ने मिलकर मोहम्मद रफ़ी के पुराने और पसंदीदा गानों को लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ पेश किया।उनके गाने सुनकर लोग भावुक हो गए और तालियों से कलाकारों का हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम में एनएमडीसी किरंदुल के अधिशासी निदेशक रवींद्र नारायण मुख्य मुख्य अतिथि के रुप मे मौजूद थे। उनके साथ कंपनी के कई अधिकारी और संगीत पसंद करने वाले लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर इवेंट मैनेजर नोमेश्वर राव, मधुकर सीतापराव, स्थानीय कलाकार पी किरण कुमार,प्रशांत कुमार वर्मा,आनंद पान,रीमा,चारु शिंदे,राजन,लखन देवांगन एवं वाई अनिल ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।