जमानत पर छूटने के बाद निकाला जुलूस, वीडियो वायरल होते ही फिर पहुंचा जेल
रायगढ़। जमानत पर रिहा होकर शहर में जुलूस निकालना एक आदतन अपराधी को महंगा पड़ गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गेश महंत (21) ने साथियों के साथ बाइक काफिले में नारेबाजी करते हुए खुलेआम जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसे दोबारा गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया गया।
दुर्गेश महंत, निवासी कोतरारोड, बैकुंठपुर रायगढ़, करीब तीन माह पहले थाना जूटमिल क्षेत्र में दर्ज एक मारपीट के मामले में जेल भेजा गया था। हाल ही में उसे अदालत से जमानत मिली थी। लेकिन जेल से छूटते ही उसने अपने साथियों के साथ शहर में जुलूस निकाल कर कानून को खुली चुनौती दी।
वीडियो में दुर्गेश महंत बाइक सवारों के काफिले में नारेबाजी करते हुए देखा गया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पीड़ित पक्ष और आम नागरिकों ने नाराजगी जताई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से दुर्गेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुलूस निकालने की बात स्वीकार की।
पुलिस जांच में सामने आया कि दुर्गेश महंत एक सक्रिय और आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और अन्य थानों में भी उसका आपराधिक रिकॉर्ड है।
पुलिस ने दुर्गेश के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुनः न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
यह घटना पुलिस की निगरानी और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का उदाहरण बन गई है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि जमानत पर छूटने का मतलब कानून को ठेंगा दिखाना नहीं है।