छत्तीसगढ़ / कोरिया

परामर्शदात्री बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देशदृसमय, संसाधन और सुविधा का हो समुचित उपयोग

 कोरिया । आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित परामर्शदात्री बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों और अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी समय, संसाधन और सुविधा का समुचित उपयोग करते हुए शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन मामलों, समयमान वेतन, वरिष्ठता सूची और वर्दी भत्ता जैसे मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखें और शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली में सभी कर्मियों को कार्य करने के निर्देश दिए। ई ऑफिस में कार्य करने व किसी अन्य तरह की दिक्कत होने पर डीआईओ श्री सुखदेव पटेल से सम्पर्क कर समाधान प्राप्त करने को कहा। उन्होंने सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय पहुंचने पर भी विशेष जोर दिया।
संघ के पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री डीडी मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image