छत्तीसगढ़ / मोहला मानपुर चौकी

8 को जिला स्तरीय व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर

  मोहला । शासकीय लालचक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में 08 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

शिविर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग  वीके केडिया द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है। कार्यक्रम अंतर्गत व्यावसायिक मार्गदर्शन, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, कौशल विकास एवं रोजगार संबंधित जानकारियों के साथ-साथ रोजगार पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थी समय पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन शिविर का लाभ ले सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image