PMGSY में भ्रष्टाचार : घटिया निर्माण के चलते एक पुलिया बह गई, दूसरी जर्जर...
बीजापुर। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनाई गई सड़क और पुलिया एक बार फिर विवादों में है। लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 4 किलोमीटर सड़क और दो बड़े पुलिया में भारी अनियमितताएँ सामने आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों और मौके का निरीक्षण करने वालों के मुताबिक, निर्माण कार्य मापदंडों के अनुरूप नहीं हुआ है और ठेकेदार व विभागीय अभियंताओं की लापरवाही साफ झलक रही है।
जानकारी के अनुसार, LO61–LO52 CG17132 से अम्बेली तक बनी सड़क और पुलिया में घटिया निर्माण के चलते एक पुलिया बह गई, जबकि दूसरे पुलिया का एक हिस्सा टूट चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया बीच से बैठने लगा है और कभी भी ध्वस्त हो सकता है, जिससे बड़े हादसे का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि विकास कार्यों में अनियमितता बरतना अपराध है और योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, लेकिन ठेकेदार और अभियंता की मनमानी के चलते जनता को गुणवत्ताहीन निर्माण झेलना पड़ रहा है।
मामले पर जब कुलकर्णी एंड साहू बिल्डकॉन के ठेकेदार से फोन पर संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि “जैसा विभाग ने कहा वैसा ही काम किया गया है। सड़क और पुलिया के संबंध में विभागीय EE और इंजीनियर से पूछिए।”
स्थानीय लोग अब इस भ्रष्टाचार की खुली मिसाल बने निर्माण कार्य की जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि विभाग मौन है।