छत्तीसगढ़ / सुकमा

महतारी वंदन योजना बनी महिलाओं का सहारा

 सुकमा । जरूरत और अभाव से जूझ रही सुकमा जिले की महिलाएं अब महतारी वंदन योजना से सशक्त हो रही हैं। छिंदगढ़ पंचायत के वेकोपारा निवासी श्रीमती सोमलिन पति आनंद ने बताया कि उन्हें हर महीने मिलने वाले एक हजार रुपये ने उनके जीवन की दिशा बदल दी है। इस राशि को वह बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च कर रही हैं।

भावुक होकर उन्होंने कहा कि हम जैसे परिवारों के लिए यह सहायता बहुत बड़ी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं। यह योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं।

सोमलिन ने यह भी बताया कि वह बच्चों को समझाती हैं कि यह मदद सरकार की पहल से संभव हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के लिए आभार जताया।

महिलाओं का कहना है कि इस योजना ने उनमें आत्मविश्वास जगाया है और आगे बढ़ने की राह प्रशस्त की है। सुकमा जिले के नेल्लानार क्षेत्र सहित विभिन्न गांवों में योजना के तहत सर्वे कार्य जारी है, जिससे अधिक जरूरतमंद माताओं को भी इसका लाभ मिल सके।

Leave Your Comment

Click to reload image