छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

राजिम विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर एक निर्माण के लिए 13 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

 गरियाबंद ।  राजिम विधानसभा क्षेत्र विधायक  रोहित साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर  बी.एस. उइके ने एक निर्माण कार्य के लिए 13 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के आश्रित ग्राम पीपरछेड़ी में बजरंग चौक के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 13 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्य के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व जनपद पंचायत फिंगेश्वर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image