छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का किया वितरण।

 संकट की घड़ी में सामने आया NMDC किरंदुल परियोजना।

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का किया वितरण।

दंतेवाड़ा/किरंदुल । किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स के रवीन्‍द्र नारायण, अधिशासी निदेशक के कुशल निर्देशन एवं के.एल.नागवेणी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के मार्गदर्शन से परियोजना प्रबंधन द्वारा दंतेवाड़ा जिले के बाढ़ पीडि़तों को राहत पहुंचाने का कार्य दंतेवाड़ा जिले के विभिन्‍न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिनांक 28.8.2025 को किया गया। राहत सामग्री के लिए बनाए गए पैकेट, जिसमें कंबल, चादर, पैंट, टी-शर्ट,साड़ी इत्‍यादि सामग्री रखी गई हैं, का वितरण किरंदुल परियोजना द्वारा किया गया है। 

परियोजना की ओर से बाढ पीडि़तों को राहत सामग्री पैकेट मो. तनवीर जावेद, उप महाप्रबंधक (मा.सं.), अभिजीत घोष, सहा.महाप्रबंधक (मा.सं.), विवेक कुमार रक्‍शा, वरि.प्रबंधक (सीएसआर) एवं  पारितोष तिवारी, सहा.प्रबंधक (मा.सं.) के द्वारा वितरित किए गए। 
ज्ञात हो कि एनएमडीसी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को सदैव निभाते हुए हमेशा ऐसे कार्यों में पीडि़तों के लिए तत्‍पर रहती है। इस वर्ष दंतेवाड़ा जिले में आकस्मिक भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई जिससे जिले के विभिन्‍न इलाकों में काफी गंभीर स्थिति हो गई। इस प्राकृतिक आपदा से पीडितों को बाढ़ से राहत पहुंचाने के लिए राहत सामग्री पैकेट एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को वितरण हेतु सौंपा गया।
 
 
 

 

Leave Your Comment

Click to reload image