छत्तीसगढ़ / जशपुर

रजत महोत्सव में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण मेला, महिला जागृति शिविर और पीएम मातृ वंदना योजना का पंजीयन

30 अगस्त 2025

रजत महोत्सव

रजत महोत्सव

छत्तीसगढ़ शासन के रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में पोषण मेला, महिला जागृति शिविर, बाल मेला तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पंजीयन शामिल रहे।

जशपुर जिले के पत्थलगांव परियोजना के करमीटिकरा सेक्टर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पकरीढाप में बाल मेला आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने चित्रकला, अक्षर पहचान प्रतियोगिता, खेलकूद और खिलौना निर्माण गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसी तरह पुराइनबंध सेक्टर में बैठक लेकर प्रथम गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषण आहार की जानकारी दी गई। पोषक ट्रैकर ऐप के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया गया और प्रथम गर्भाधान करने वाली 7 महिलाओं का आवेदन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत भरा गया। अन्य महिलाओं को भी योजना के लाभ और प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

दुलदुला विकासखंड में कौशल विकास केंद्र सोकेडीपा में पोषण मेला एवं महिला जागृति शिविर आयोजित किया गया। यहां महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी दी गई तथा स्थानीय सब्जियों, भाजियों और व्यंजनों से पोषण लाभ प्राप्त करने पर चर्चा हुई। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री वंदना योजना (PMVVY) जैसी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।

प्रदेशभर में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण, स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देना तथा मातृ-शिशु कल्याण योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करना है।

Leave Your Comment

Click to reload image