छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन्स के लिए ऑफलाईन आवेदन

 गरियाबंद। जिले के सभी विकासखण्डों के लिए योजनान्तर्गत डी.आर.पी. नियुक्त किया जाएगा। जिसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का ज्ञान हो। डी.आर.पी. का मुख्य कार्य योजनान्तर्गत नये आवेदन तैयार करना एवं लाभार्थियों को सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर डी.आर.पी. को मानदेय बैंक से प्रकरण स्वीकृति के उपरांत भुगतान किया जायेगा। प्रत्येक डी.आर.पी. को प्रति प्रकरण ऋण वितरण के पश्चात् बीस हजार रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबन्द, संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 92 में सम्पर्क कर सकते है। इसका दूरभाष क्रमांक 07706-241268 है।

Leave Your Comment

Click to reload image