फिर निकला हेलमेट का भूत: प्रशासन ने जारी किया तुगलकी फरमान
बिना हेलमेट दुपहिया चालकों को पेट्रोल देने पर रोक, जनता और पेट्रोल पंप संचालकों में भारी रोष
भिलाई । कुछ माह बाद फिर से दुर्ग जिले में हेलमेट का भूत निकल गया। प्रशासन ने फिर से अपना जबरिया तुगलकी फरमान जारी कर दिया कि बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नही मिलेगा। बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप पर कार्यवाही की जायेगी। इसको लेकर आमजनता में और पेट्रोल पंप के संचालकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के फरमान को भी यहां की प्रशासन नही मानती। कोर्ट का स्पष्ट आदेश हेै कि हेलमेंट को हर जगह अनिवार्य नही किया जा सकता। नेशनल हाईवे में हेलमेट अनिवार्य है लेकिन जबरिया फिर से हेलमेट का फरमान जारी कर दिया है। ये सीधे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का केस बनता है।
जब देखो तब पुलिस प्रशासन केवल दो पहिया वाहनों पर ही सख्ती बरतने का और चालानी कार्यवाही करने कार्य करती है। लग्जरी वाहनों में सारे कुकर्म हो रहे है, नशे का सामग्री लाकर उसमें बेचने से लेकर लडकीबाजी करने से लेकर, शराबखोरी और अन्य सभी प्रकार के कुकर्म आज लग्जरी वाहनों में हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर कार्यवाही करने की जेहमत नही उठाती इनके उपर सीधे कोई भी कानूनी कार्यवाही करने पर पुलिस प्रशासन के हाथ पाव फूलने लग जाते है।