छत्तीसगढ़ / गौरेला पेंड्रा मरवाही

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 सितम्बर को

 उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री, विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

प्रदेश के पांचों संभाग से कोचेस सहित लगभग 675 खिलाड़ी लेंगे भाग

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अगस्त 2025

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 1 से 4 सितम्बर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 सितम्बर सोमवार को सुबह 10 बजे फिजिकल कॉलेज खेल मैदान पेंड्रा में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी जायसवाल मत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण होंगे। अध्यक्षता श्री प्रणव कुमार मरपच्ची उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सह विधायक मरवाही करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा, सुश्री समीरा पैकरा अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री उपेन्द्र बहादुर सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, श्री राकेश जालान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा, श्री मुकेश दुबे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला, श्रीमती मधुबाला गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, श्रीमती हेमकुंवर जीत सिंह श्याम अध्यक्ष जनपद पंचायत पेण्ड्रा, श्री शिवनाथ बघेल अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला एवं श्रीमती जानकी खुसरो अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही उपस्थित रहेंगे।
       

प्रतियोगिता में जिमनास्टिक में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका, ताइक्वांडो में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की बालक एवं बालिका और क्रिकेट में 19 वर्ष के बालक शामिल होंगे। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग रायपुर, बिलासपुर दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा से कोचेस सहित लगभग 675 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान जिले में आने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिनिधियों के लिए ठहरने, खानपान, परिवहन, स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। प्रत्येक टीम को सुव्यवस्थित आवास और भोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है

Leave Your Comment

Click to reload image