छत्तीसगढ़ / रायगढ़

खरसिया ROB पर सियासी संग्राम: कांग्रेस नेताओं ने ओपी चौधरी को दी खुली बहस की चुनौती

 खरसिया । खरसिया में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण को लेकर सियासत तेज हो गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के इस दावे कि ROB भाजपा की देन है और कांग्रेस सरकार ने इसमें 'एक ईंट' भी नहीं लगाई, पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखदेव डनसेना, नेत्रानंद पटेल और अभय मोहंती ने संयुक्त बयान जारी कर चौधरी के दावे को “असत्य और भ्रामक” बताया। नेताओं का कहना है कि ROB परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण, स्थल निरीक्षण, डिज़ाइनिंग और टेंडर प्रक्रिया कांग्रेस सरकार के समय ही पूरी हो चुकी थी। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी आधार पर इसका वर्चुअल शिलान्यास किया था।

कांग्रेस नेताओं ने वित्त मंत्री से पाँच तथ्यात्मक सवाल पूछे—
ROB की स्वीकृति कब हुई?
भूमि अधिग्रहण और मुआवजा कब दिया गया?
स्थल निरीक्षण और डिज़ाइनिंग कब हुई?
ठेकेदार का टेंडर कब स्वीकृत हुआ?
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री का वर्चुअल शिलान्यास झूठा प्रचार था या गलती?

नेताओं ने कहा कि भाजपा इन सवालों का जवाब नहीं दे पाएगी, क्योंकि पूरा groundwork कांग्रेस सरकार ने ही किया था।

सुखदेव, नेत्रानंद और अभय ने चौधरी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर अपने दावे पर विश्वास है तो खुले मंच पर बहस करें, ताकि सच सामने आ सके, वरना झूठा प्रचार बंद करें।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजनीतिक दुर्भावना से परियोजना को दो साल तक वित्त विभाग में अटकाए रखा और ROB की जगह अंडरब्रिज बनाने की कोशिश की। उनका कहना है कि खरसिया का असली विकास कांग्रेस शासनकाल में हुआ है। उमेश पटेल ने मंत्री रहते हुए क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाएँ शुरू कीं और आरओबी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है, और आगे भी कांग्रेस ही जनता को ठोस विकास कार्य देगी, जबकि भाजपा का मकसद केवल भ्रम फैलाना है।

 
 

Leave Your Comment

Click to reload image