छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

कृषि अधिकारियों का आंदोलन, काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश

बिलाईगढ़। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर हैं। मंगलवार को बिलाईगढ़ के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में सभी अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।

अधिकारियों ने कहा कि उनकी तकनीकी वेतनमान (4300 ग्रेड पे) की मांग लंबे समय से लंबित है। इसके अलावा वे मासिक स्थाई भत्ता, फिक्स टीए को 2500 रुपये करने, मोबाइल-इंटरनेट-लैपटॉप-स्टेशनरी संसाधन भत्ता सहित अन्य सुविधाएँ चाहते हैं। उनका कहना है कि ये मांगें पूरी तरह जायज हैं और सरकार को तत्काल इन्हें स्वीकार करना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा। आगामी 15 सितंबर को विकासखंड और जिला स्तर पर तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

 

फिलहाल काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की गई है, लेकिन अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image