छत्तीसगढ़ / बलरामपुर

जमीन बंटवारे के नाम पर रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

 बलरामपुर । जिले के वाड्रफनगर तहसील में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी मोहन सिंह को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत एक किसान से पैतृक जमीन के बंटवारे के नाम पर मांगी गई थी।

किसान से बार-बार पैसों की मांग
मामला पण्डरी गांव का है, जहां एक किसान ने अपनी पैतृक जमीन का बंटवारा कराने के लिए आवेदन दिया था। किसान का आरोप है कि पटवारी मोहन सिंह लंबे समय से काम में टालमटोल कर रहा था और बार-बार पैसों की मांग करता रहा। आखिरकार उसने काम करने के लिए 13 हजार रुपये की रिश्वत तय कर दी। किसान के इनकार करने पर पटवारी ने बंटवारा करने से भी साफ मना कर दिया।

ACB का जाल और गिरफ्तारी
लगातार दबाव और परेशानियों से तंग आकर किसान ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने योजना बनाकर जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही पटवारी ने किसान से 13 हजार रुपये लिए, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बरामद हुई रकम, आगे की कार्रवाई
ACB अधिकारियों ने बताया कि मौके से पूरी रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image