छत्तीसगढ़ / महासमुंद

बसना में शिक्षक सम्मान समारोह: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने गुरुओं को किया नमन

 बसना । स्थानीय मंगल भवन में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बसना के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया और उनके समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत के महान दार्शनिक तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद, विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपने संबोधन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला।


विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा और संस्कार देने वाले सभी गुरुजनों को मैं शत-शत नमन करता हूँ। एक विद्यार्थी के जीवन की नींव शिक्षक ही होते हैं। यदि नींव मजबूत होती है, तो उस पर बना मकान भी मजबूत होता है। इसी तरह, एक मजबूत समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे छात्रों में जीवन मूल्य, नैतिकता और संस्कार भी भरते हैं, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।


इसके बाद, विधायक डॉ. अग्रवाल ने शिक्षकों को शॉल,श्रीफल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके अथक परिश्रम, त्याग और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान के लिए एक छोटा सा आभार है। उन्होंने सभी शिक्षकों से समाज और राष्ट्र के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए इसी तरह से कार्य करते रहने का आह्वान किया।विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि भविष्य का निर्माण शिक्षक ही करते हैं। उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षा को समाज की नींव बताया।


समारोह में जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल,नगर पंचायत बसना अध्यक्ष डॉ खूशबू अग्रवाल, उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल, विधायक निज सचिव नरेंद्र बोरे, कामेश बंजारा, बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षाविद, स्थानीय गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । सभी ने इस आयोजन की सराहना की और शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

Leave Your Comment

Click to reload image