छत्तीसगढ़ / रायगढ़

खरसिया हत्याकांड: पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी...

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में खरसिया विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हत्या का संदेह मृतकों के रिश्तेदार पर जताया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने परिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। जांच के दौरान स्निफर डॉग मृतक के पड़ोसी रिश्तेदार के घर के बाहर जाकर रुक गया, जिससे शक और गहरा गया। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

चार दिन बाद गंध से खुला राज
यह घटना रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला, राजीव नगर मोहल्ले की है। मृतक की पहचान बुधराम उरांव (35 वर्ष), उसकी पत्नी सोहद्रा (30 वर्ष), बेटा अरविंद (10 वर्ष) और बेटी शिवांगी (6 वर्ष) के रूप में हुई है। बुधराम पेशे से राजमिस्त्री था।

10 सितंबर को ग्रामीणों ने घर से बदबू आने की शिकायत की। जब उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो कमरे में खून के छींटे दिखाई दिए। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

 


गुरुवार, 11 सितंबर को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। इस दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई। तलाशी आगे बढ़ी तो घर के पीछे बने खाद के गड्ढे से एक-एक कर चारों शव बरामद हुए।

 


ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को गड्ढे में दबाकर ऊपर से सड़े हुए पैरा से ढक दिया गया था। शवों पर सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। जिले के एसपी समेत भारी पुलिस बल भी वहां पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि आरोपी ने घर के अंदर सो रहे चारों लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर शवों को खींचकर गड्ढे में दफना दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस वारदात का पूरा खुलासा किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image