छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

ग्राम पोन्दुम संकुल केंद्र में विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र वितरित

 दंतेवाड़ा, 16 सितम्बर 2025

दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत संकुल केंद्र ग्राम पोन्दुम में विगत दिवस कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कमला विनय नाग एवं जनपद पंचायत सदस्य सुश्री मंगली सोढ़ी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। गौरतलब है कि इस पहल से विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई, शैक्षणिक प्रक्रियाओं एवं शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहूलियत होगी। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में प्रगति और आत्मनिर्भरता का आधार है। विद्यार्थियों को अनुशासन और निरंतर मेहनत के साथ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। संकुल केंद्र के शिक्षकों और पालकों ने भी इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, कोटवार, पटेल सहित बड़ी संख्या में पालकगण एवं संकुल के समस्त शिक्षकगण भी शामिल हुए।

Leave Your Comment

Click to reload image