छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर श्री राजेश सूर्यवंशी जी ने बिलासपुर संभाग के यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर श्री राजेश सूर्यवंशी जी ने बिलासपुर संभाग के यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


आज अयोध्या धाम के लिए *भारत गौरव ट्रेन*रवाना होने के अवसर पर बिलासपुर संभाग के यात्रियों में भारी उत्साह देखा गया

बिलासपुर रेल्वे स्टेशन तीर्थयात्रियों के द्वारा प्रभु श्री राम के लिए लगाये जा रहे जयकारे से गुंजायमान रहा। तीर्थयात्रियों के परिजनों और मित्रों ने इस पुण्य अवसर का साक्षी बन उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ दी। ट्रेन रवाना होने के पूर्व तीर्थयात्रियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकनृत्यों एवं लोकवाद्यों से किया गया। आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों द्वारा सभी तीर्थयात्रियों का तिलक लगाकर अभिन्दन किया गया।  बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के स्वागत और अयोध्या धाम रवाना करने के लिए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर श्री राजेश सूर्यवंशी जी , माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली श्रीकांत पांडे जी , पूर्व महापौर बिलासपुर श्रीमती वाणी राव जी ,  नगर निगम सभापति विनोद सोनी जी ,आदरणीय जिला पंचायत सीईओ बिलासपुर श्री संदीप अग्रवाल जी एवं  अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ट्रेन प्रस्थान के दौरान जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी, रेल्वे, एवं IRCTC के कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि प्रदेश वासियों को उनके जीवन काल में एक बार प्रभु श्री राम लला के दर्शन (अयोध्या धाम) कराए जाने की राज्य सरकार के घोषणा पत्र अनुसार दिनांक 23/02/2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड तथा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) के मध्य MOU संपादित किया गया था। इस योजना के अंतर्गत अब तक छत्तीसगढ़ के लगभग 28,900 दर्शनार्थियों को निःशुल्क दर्शन कराया जा चुका है।

प्रभु श्री राम लला दर्शन योजना अंतर्गत अयोध्या धाम के लिए यह स्पेशल सप्ताहिक भारत गौरव ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर-दुर्ग (संयुक्त) संभाग के यात्रियों को श्री राम लला अयोध्या धाम दर्शन के लिए निरंतर जारी रहेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image