बेमेतरा में स्वच्छता रैली, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा - विधायक श्री दीपेश साहू ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
स्वच्छता रैली के साथ “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े की शुरुआत
बेमेतरा ,17 सितम्बर 2025
जिले में बुधवार की सुबह शहर की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। हाथों में बैनर-पोस्टर और स्वच्छता के नारे लिखी तख्तियां लिए हजारों की भीड़ स्वच्छता दौड़ में शामिल हुई। हर उम्र के लोग-बच्चे, महिलाएं, युवा और बुज़ुर्ग-कदम से कदम मिलाकर चलते नज़र आए। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का विधिवत शुभारंभ किया गया।
विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा - “प्रधानमंत्री का संकल्प, सबकी जिम्मेदारी”
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान केवल सफाई करने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सोच और आदतों को बदलने का आंदोलन है। जब तक हम सब अपनी-अपनी आदतें नहीं बदलेंगे, तब तक शहर और गाँव की तस्वीर नहीं बदलेगी। स्वच्छता से ही स्वास्थ्य सुधरेगा, पर्यटन बढ़ेगा और विकास की गति तेज होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि “मुझे गर्व है कि बेमेतरा के लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह केवल सरकारी प्रयास नहीं बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। आज हम सबने मिलकर शपथ ली है कि स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।”
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा - “हर नागरिक निभाए जिम्मेदारी”
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर संकल्प लें तो बेमेतरा स्वच्छता और जनभागीदारी में पूरे प्रदेश का मॉडल बन सकता है।”उन्होंने आगे बताया कि यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 दिन तक चलेगा, जिसमें जागरूकता रैली, साफ-सफाई अभियान, शपथ ग्रहण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कलेक्टर ने यह भी कहा कि “जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को न केवल अपने घर बल्कि आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए।”
एसएसपी श्री रामकृष्ण साहू का संदेश - “सुरक्षा और स्वच्छता, दोनों अनिवार्य”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “जैसे समाज की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, वैसे ही स्वच्छता को भी समान महत्व देना होगा। बीमारियों से बचाव, स्वस्थ जीवन और बेहतर वातावरण के लिए स्वच्छता ही सबसे बड़ा हथियार है।”
बच्चों, स्वच्छता दीदी और महिलाओं की रही खास भागीदारी रैली में स्कूली बच्चों ने “स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत” के नारे लगाते हुए वातावरण को जीवंत कर दिया। वहीं बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी भी शामिल हुईं। उन्होंने हाथों में झाड़ू और संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को और विशेष बना दिया।
जनमानस में उमड़ा उत्साह: विधायक श्री दीपेश साहू ने हज़ारों की भीड़ को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
दौड़ के अंत में सामूहिक शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, स्वच्छता दीदी और नागरिकों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा।
इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिलाध्यक्ष श्री अजय साहू, छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री योगेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी तथा बड़ी संख्या में बच्चे व नागरिक उपस्थित थे